
राजस्थान के अलवर के भनोखर रोड पर टायर फटने से एक कार पलट गई, इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। कार में सवार लोग कठूमर से शादी का सामान खरीद कर अपने गांव खेडामैदा वापस जा रहे थे।
कठूमर थाने के हेडकांस्टेबल रघुवीरसिंह ने बताया कि खेडामैदा निवासी जयपुर में चांदपोल मेट्रो पुलिस स्टेशन पर पुलिस में कार्यरत 56 वर्षीय जलसिंह पुत्र हीरालाल मीना के एकलौते बेटे वेदप्रकाश मीणा की पांच मार्च को शादी थी।
शादी की तैयारियों के लिए वह गांव आए थे। सोमवार को प्रीतिभोज व लग्न-टीका के कार्यक्रम के चलते रविवार शाम को कठूमर से खरीदारी कर वापस गांव लौट रहे थे कि बेरका गांव के पास टायर फटने से कार पलट गई, उसमें सवार चार जने गंभीर घायल हो गए।
यह वीडियो भी देखें
सूचना पर ग्रामीण, परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची और कठूमर सीएचसी में उन्हें भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने खेडामैदा निवासी 50 वर्षीय सुरेशचंद्र पुत्र लखीराम, 56 वर्षीय जलसिंह पुत्र हीरालाल मीना को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर घायल 44 वर्षीय गोविंद पुत्र गांगीराम जाट को रेफर कर दिया।
हुकुम पुत्र गुलाब सेन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने शव कठूमर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिए है। इस घटना के बाद जलसिंह के शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गई। घटना का समाचार मिलने के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Updated on:
03 Mar 2025 12:03 pm
Published on:
03 Mar 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
