
Alwar News: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। कांग्रेस ने अब अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए कमेटी गठित की है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के विधायक जुबैर खान के निधन के कारण रामगढ़ सीट खाली हुई। जिस पर उपचुनाव होने है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस जुबैर खान के बड़े बेटे को रामगढ़ से टिकट दे सकती है।
अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कमेटी गठित की। कमेटी में पूर्व मंत्री ममता भूपेश, विधायक हाकम अली, कांग्रेस नेता ललित यादव, अलवर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और पीसीसी महासचिव जसवंत गुर्जर को शामिल किया गया है। रामगढ़ सीट के लिए गठित की कमेटी संगठन की मजबूती और समन्वय के लिए काम करेगी।
जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई रामगढ़ सीट से कांग्रेस ऐसे प्रत्याशी को चुनावी रण में उतारेगी, जिसकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ हो। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस जुबैर खान के बड़े बेटे आदिल को मैदान में उतार सकती है। इसके पीछे वजह यह है कि अभी आदिल की उम्र 29 साल है और एमबीए कर रखी है। ऐसे में युवा वोटर्स को रिझाने के लिए कांग्रेस जुबैर खान के बेटे पर दांव खेल सकती है। बता दें कि जुबैर खान की पत्नी साफिया जुबेर भी राजनीति में सक्रिय हैं। वो विधायक भी रह चुकी हैं। लेकिन, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में लोगों के विरोध के चलते पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
राजस्थान में आगामी समय में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। हनुमान बेनीवाल, बृजेन्द्र ओला, मुरारीलाल मीना, राजकुमार रोत और हरिश्चन्द्र मीणा के सांसद बनने के कारण खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, चौरासी और देवली उनियारा विधानसभा सीट खाली हुई थी। इसके बाद सलुम्बर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीना और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद दोनों सीट भी खाली हुई थी। इन सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होंगे।
Updated on:
20 Sept 2024 02:12 pm
Published on:
20 Sept 2024 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
