1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar: पुलिस थाने की तीसरी मंजिल पर कपड़े सुखा रहा था कांस्टेबल, नीचे गिरने से दर्दनाक मौत, मच गया हड़कंप

मृतक वीरेंद्र यादव के शव को किशनगढ़ बास चिकित्सालय ने लाया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाया कर उसके गांव इसरोदा ले गए। वहां उसका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Jul 19, 2025

Constable death in Alwar

मृतक कांस्टेबल वीरेंद्र यादव। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अलवर के किशनगढ़बास कस्बे के थाना परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। थाने में तैनात कांस्टेबल वीरेंद्र यादव थाने की तीसरी मंजिल पर कपड़े सुखाते समय संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तेज आवाज सुनकर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वीरेंद्र यादव जमीन पर लहूलुहान स्थिति में पड़ा है।

निजी अस्पताल में मौत

गंभीर रूप से घायल हुए कांस्टेबल को पुलिसकर्मी तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलवर के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां मृतक के परिजनों के आग्रह पर उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अलवर के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान कांस्टेबल वीरेंद्र यादव की मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

मृतक वीरेंद्र यादव के शव को किशनगढ़ बास चिकित्सालय ने लाया गया। जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाया कर उसके गांव इसरोदा ले गए। वहां उसका राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक वीरेंद्र यादव के अलवर में इलाज के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह निरवान, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत सहित काफी पुलिसकर्मी चिकित्सालय पहुंचे।