29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदार ने मजदूर की हत्या कर शव को बस के नीचे रखा, वारदात CCTV कैमरे में कैद

पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक पास में ही एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Suman Saurabh

Feb 28, 2024

contractor-killed-laborer-and-disposed-of-dead-body-in-behror

बेहरोड़। बुधवार को जिले के कांकर दोपा गांव के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतक पास में ही एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने कंपनी के अन्य कर्मचारियों से बात की तो जानकारी सामने आई कि वह घटना से एक दिन पहले काम पर नहीं आया था।

पुलिस ने जांच के कुछ ही घंटे के बाद ठेकेदार पर हत्या की शक जाहिर की है। पुलिस ने बताया कि, मृतक युवक की पहचान उत्तरप्रेदश के रामप्रताप के रूप में हुई है, जो बेहरोड़ में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को वह कंपनी में काम पर नहीं आया। जिसके बाद कंपनी का ठेकेदार शशिकांत अन्य सहयोगियों के साथ युवक के कमरे पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस दौरान उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद ठेकेदार ने अन्य सहयोगियो के साथ इसे दुर्घटना का रूप देने का साजिश रचा। और ठेकेदार ने उसके अन्य सहयोगियों के साथ शव को कमरे से उठाकर पास ही खड़ी बस के टायर के नीचे डाल दिया। वहीं, ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मृतक के साथ कमरे में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस वारदात में शामिल ठेकेदार मौके से फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेें : ICU में महिला के साथ रेप; वीडियो में दिखा आरोपी, पुलिस ने किया अरेस्ट