
बेहरोड़। बुधवार को जिले के कांकर दोपा गांव के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतक पास में ही एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने कंपनी के अन्य कर्मचारियों से बात की तो जानकारी सामने आई कि वह घटना से एक दिन पहले काम पर नहीं आया था।
पुलिस ने जांच के कुछ ही घंटे के बाद ठेकेदार पर हत्या की शक जाहिर की है। पुलिस ने बताया कि, मृतक युवक की पहचान उत्तरप्रेदश के रामप्रताप के रूप में हुई है, जो बेहरोड़ में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को वह कंपनी में काम पर नहीं आया। जिसके बाद कंपनी का ठेकेदार शशिकांत अन्य सहयोगियों के साथ युवक के कमरे पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद ठेकेदार ने अन्य सहयोगियो के साथ इसे दुर्घटना का रूप देने का साजिश रचा। और ठेकेदार ने उसके अन्य सहयोगियों के साथ शव को कमरे से उठाकर पास ही खड़ी बस के टायर के नीचे डाल दिया। वहीं, ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मृतक के साथ कमरे में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस वारदात में शामिल ठेकेदार मौके से फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है।
Published on:
28 Feb 2024 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
