
राजस्थान में मिले 165 नए कोरोना पॉजिटिव
coronavirus in Rajasthan: पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/अलवर। जिले में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। करीब सालभर बाद अलवर जिले में कोरोना से एक मौत का मामला सामने आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है। साथ ही उनके नमूने जांच को लिए गए हैं। वृद्धा की मौत कोरोना के किस वेरियंट से हुई हैं, इसकी जांच के लिए नमूना जयपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। जानकारों का कहना है कि यदि नए वायरस से मौत हुई होगी तो परिणाम आगे भी घातक हो सकते हैं।
सामान्य चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर डॉ. विजय चौधरी के मुताबिक बजाजा बाजार निवासी 74 वर्षीय वृद्धा ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थी। निमोनिया व सांस की भी बीमारी थी। परिजनों ने इसके इलाज के लिए 31 मार्च को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। यहां वृद्धा के एक्स-रे व कोविड की जांच कराई गई।
पहली जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड होने का संदेह हुआ, लेकिन जांच स्पष्ट नहीं थी तो दूसरा नमूना जांच को लिया गया। उसी दौरान वृद्धा को आइसोलेट कर दिया गया। एक अप्रेल को वह कोरोना पॉजिटिव आई थीं। उसके बाद से महिला की हालात में सुधार नहीं हुआ और तीन अप्रेल की रात को उसने दम तोड़ दिया। कोविड का कौनसा वेरियंट है इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में कोविड के आठ एक्टिव केस हैं।
कोरोना से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 84 हजार 942 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।पिछले साल नौ अप्रेल को कोविड से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। उसके बाद सोमवार को यह मामला सामने आया तो विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि विभाग की तैयारियां कोविड को लेकर गिनती की ही हैं। इस मौत के बाद लोगों में भी कोविड का डर समा गया है।
यह है लक्षण:
खांसी-जुकाम, तेज बुखार, कमजोरी महसूस होना, शरीर में दर्द होना, भूख नहीं लगना, सांस लेने में दिक्कत आना एवं सोते समय खांसी अधिक आना कोरोना के शुरुआती लक्षण हैं।
बचाव के उपाय:
सामान्य चिकित्साय के फिजिशियन डॉ. सुरेश मीणा के अनुसार खांसी-जुकाम होने पर खुद को परिवार के सदस्यों से अलग आइसोलेट करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें।
Published on:
05 Apr 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
