5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

निजी स्कूल की बस में मिला शव

मुआवजे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Google source verification


अलवर. खेरली थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा पाटन में सोमवार सुबह एक निजी स्कूल की बस में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवशंकर (42) पुत्र घनश्याम शमा निवासी रामपुरा पाटन के रूप में हुई है। मामले में मृतक के भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार एक निजी स्कूल की रामपुरा पाटन में खड़ी थी। बस के अन्दर जब चालक पहुंचा तो उसे एक युवक का शव मिला। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। बस की पीछे की सीट के नीचे शव बस की एंगिल से रस्सी से बंधा मिला। मृतक की बाइक सडक़ खड़ी मिली। सूचना पर एसएचओ खेरली महावीरप्रसाद मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव सीएससी खेरली भेजने पर परिजनों एवं ग्रामीण ने पहले हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की और शव को खेरली मंडावर रोड पर रखकर धरने पर बैठ गए। बाद में एसडीओ लाखन सिंह गुर्जर, डीएसपी अशोक चौहान मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। ब्राह्मण समाज खेरली एवं विप्रसेना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने प्रशासन से बातचीत कर हत्यारों का शीघ्र पता लगा गिरफ्तार करने, पचास लाख की राशि तथा एक परिजन को नौकरी देने का ज्ञापन सौंपा।
प्रशासन के मध्य हुई बातचीत में 15 दिवस में मामले का खुलासा करने एवं सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने की सहमति पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो पुत्री और एक पुत्र है।
टीम बनाई है
डीएसपी अशोक चौहान का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है। हत्यारों की तलाश के लिए टीम बना दी है। शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।