3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की नौकरी छोड़कर किसान बने, इजराइल से सीखी अदरक की खेती, अब हर माह लाखों कमा रहे

पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद किसान बने धर्मदेव यादव का नावाचार काफी सराहा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Nov 12, 2020

Dharmdev Yadav Farmer Learnt Ginger Farming From Israel

पुलिस की नौकरी छोड़कर किसान बने, इजराइल से सीखी अदरक की खेती, अब हर माह लाखों कमा रहे

अलवर. अलवर जिले के थानागाजी के एक गांव में रहने वाले धर्म देव यादव की गिनती जिले के ही नहीं राजस्थान के अग्रज किसानों में होती है। इन्होंने राजस्थान में भी अदरक की विकसित खेती करके दिखाया जिससे लाखों रुपए मुनाफा कमाया जा सकता है।

ये हरियाणा पुलिस में थे लेकिन 2006 में वीआरएस लेने के बाद अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर और बैंक से ऋ ण लेकर खेती-बाड़ी शुरू की। खेती-बाड़ी का शौक कितना कि देश विदेश तक का दौरा किया ताकि कुछ नया कर सके जो राजस्थान के किसानों के लिए मिसाल हो।

खेती-बाड़ी के प्रशिक्षण के लिए 2011 में इजराइल जाकर देखा। ये मंसूरी गए और अदरक की पैदावार का प्रशिक्षण लिया। राजस्थान और हरियाणा के किसान अदरक की पैदावार में रुचि नहीं लेते हैं। इसके बाद 40 बीघा खेत में अदरककी खेती की जो मुनाफे का सौदा साबित हुई। दूर-दूर से लोग अदरक की खेती के बारे में जानकारी लेने आ रहे हैं।

खास बात यह है कि अदरक की खेती आंवले के बगीचों में की गई है ऊपर आंवले और नीचे अदरक की पैदावार हो रही है। अदरक को उगाने के लिए पूरी तरह जैविक खाद का ही प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए खेतों में ही गोपालन भी किया जा रहा है।
इनका मानना है कि आज रासायनिक खाद की वजह से ही आम आदमी बीमारियों से लड़ रहा है। किसान धर्मदेव ने बताया कि अदरक की खेती उनके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है इसमें लागत एक लाख रुपए और कमाई 5 लाख। यदि राजस्थान के किसान सरसों की जगह अदरक की पैदावार करें तो मुनाफा ही मुनाफा है।