25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: ढाई साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते का हमला, जबड़े में दबोचकर गाल फाड़ा, 10 टांके आए, सिर और कान भी नोंचा

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में आवारा ​कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में एक बार फिर डरा देने वाली घटना की तस्वीर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Apr 16, 2025

dog-attack

Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में आवारा ​कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में एक बार फिर डरा देने वाली घटना की तस्वीर सामने आई है। यहां एक मासूम बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया। आवारा कुत्ते ने मासूम ​बच्ची के चेहरे को बुरी तरह नोंच डाला। घायल बच्ची का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इससे पहले इसी कुत्ते ने तीन अन्य लोगों पर हमला किया था।

जानकारी के मुताबिक अलवर शहर के निकटवर्ती गांव नंगला समावदी में बुधवार सुबह ढाई साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर घरवाले और आसपास के लोग दौड़ते हुए आए। लेकिन, तब तक कुत्ता बच्ची का गाल व जबड़ा काटकर अलग कर चुका था। बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया।

बच्ची के गाल पर 10 टांके

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के काफी चोट आई है। बच्ची के बाएं गाल पर 10 टांके लगाए गए हैं। वहीं, कान, सिर और नाक पर भी चोट के निशान है। हालांकि, बच्ची की हालत अभी खतरे से बाहर है। फिलहाल, बच्ची का अस्पताल में उपचार जारी है।

तीन अन्य लोगों पर भी किया हमला

शालीमार के समीप नंगला समावदी गांव में आवार कुत्ते ने बच्ची के अलावा तीन अन्य लोगों पर भी हमला किया। हालांकि, तीन लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने लाठियों से पीट-पीटकर कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कुत्तों के झुंड का आतंक, 7 साल की मासूम का फाड़ा पेट, चमड़ी संग उखाड़ लिए सिर के बाल

एक महीने पहले भी ऐसा ही मामला आया था सामने

बता दें कि अलवर में एक महीने पहले भी ऐसा ही रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया था। शहर के जेके नगर वार्ड नंबर 56 में कॉलेज छात्रा नव्या पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था। 8 कुत्तों ने लड़की को घेरकर जमीन पर गिरा दिया था और जगह-जगह काट लिया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

यह भी पढ़ें: कॉलेज छात्रा पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, जगह-जगह काटा, चिल्लाई रही लड़की; VIDEO वायरल