3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने वीडियो अपलोड कर सरकार को घेरा, जवान के पिता बोले- राजनीती ना करें

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना से हुई झड़प में घायल हुए अलवर के जवान सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह ने राहुल गांधी को वीडियो के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीती ना करें।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

Jun 21, 2020

rahul gandhi balwant singh

अलवर। लद्दाख की गलवान घाटी में गत सोमवार चीनी सेना से हुई झड़प में घायल हुए अलवर के जवान सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को वीडियो के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर राजनीती ना करें।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जवान सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वे सुरेंद्र सिंह से हुई बात बता रहे हैं। राहुल गांधी ने वीडियो के साथ लिखा कि सरकार झूठ बोलकर शहीदों का अपमान ना करें।

इसके अगले दिन एक न्यूज़ एजेंसी ने जवान सुरेंद्र सिंह के पिता बलवंत सिंह का वीडियो ट्वीट किया। जिसमें वे कह रहे हैं कि भारतीय सेना वो सेना है जो चीन को हरा सकती है,और भी देशों को हरा सकती है। राहुल गांधी आप नेतागिरी मत करना, यह राजनीती अच्छी नहीं है। हमारा छोरा फ़ौज में लड़ेगा, भगवान चाहे ठीक होकर भी लड़ेगा।

गृह मंत्री ने दिया जवाब
गृह मंत्री अमित शाह ने इस वीडियो को रीट्वीट कर लिखा कि एक बहादुर सैनिक के पिता का राहुल गांधी के लिए सीधा संदेश है। जिस समय पूरा देश एकजुट है, राहुल गांधी को भी राजनीती से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ राष्ट् हित के साथ खड़ा होना चाहिए।