6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, आत्मग्लानि में खेत मालिक ने लगाई फांसी

Accident News: कठूमर के छोटे भदीरा में पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत के बाद उस खेत के मालिक ने गुरुवार रात आत्मग्लानि में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nupur Sharma

Jul 22, 2023

patrika_news__2.jpg

अलवर/पत्रिका। Accident News: कठूमर के छोटे भदीरा में पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत के बाद उस खेत के मालिक ने गुरुवार रात आत्मग्लानि में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। करीब सत्तर घरों की बस्ती में तीन मौत के बाद मातम पसरा गया। खेत मालिक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना पर विधायक बाबूलाल बैरवा छोटे भदीरा पहुंच घटना की जानकारी ली। मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : Ajmer 92 : आम नागरिकों से पहले पुलिस अफसरों ने देखी 'अजमेर 92', जानिए क्यों?

पुलिस के अनुसार छोटा भदीरा के साहब सिंह जाटव (50) अपने खेत पर बोरिंग लगाने के लिए गर्मियों में गड्ढा खुदवाया था, जिसमें बारिश का पानी भर गया। गांव में एक परिवार के चार बच्चे अपने दादा के साथ रोजाना की तरह गुरुवार शाम खेलने निकले थे। बाद में दो बच्चे तो अपने दादा के साथ वापस आ गए और लवकुश जाटव (9) पुत्र राजेन्द्र व यशआंक जाटव (6) पुत्र सत्येंद्र वहां खेलते रहे। ये खेलते-खेलते पास में ही साहब सिंह जाटव के खेत में पानी से भरे गड्ढे की तरफ चले गए और चिकनी मिट्टी होने द्यह्य दोनों के पेर फिसलने से पानी में डूब कर मौत हो गई। बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को खोजबीन की। सन्देह होने पर परिजनों उस गड्ढे में लकड़ी डाल कर देखा तो बच्चे गड्ढे में मिले। बच्चों को गड्ढे से निकालने तक दोनों की मौत हो गई। बच्चों के परिजन दोनों के शवों को कठूमर सीएचसी पर ले आए। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इधर इन बच्चों की मौत के बाद इस खेत के मालिक ने आत्मग्लानि व घटना से घबराकर इस गड्ढे के पास में ही नीम के पेड़ पर अपने तोलिया का फंदा लगाकर जान दे दी। ये घटना भी गुरुवार रात्रि साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। इधर पार्षद डीडी अंजना ने मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : National Mango Day 2023: हर सीजन में 18 हजार टन आम खा जाते है राजस्थान वाले

ग्राम भदीरा में दो मासूमों की पानी में डूब कर मौत हो गई, जिनका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में कठूमर थाने पर मर्ग दर्ज कर ली है। इधर खेत मालिक के भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है।-अशोक चौहान, डीएसपी, कठूमर।