scriptमतदान के दिन कैसे जाएगी बारात | How will the procession go on the day of polling | Patrika News

मतदान के दिन कैसे जाएगी बारात

locationअलवरPublished: Apr 30, 2019 09:48:00 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर. लोकसभा चुनाव के कारण लोगों को शादियों में वाहनों की बुकिंग कराने में परेशानी आ रही है। चुनाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण हो चुका है। वहीं, रोडवेज प्रबंधन भी ६ मई की शादियों में बारात के लिए रोडवेज बसों की बुकिंग नहीं कर रहा है।

How will the procession go on the day of polling

मतदान के दिन कैसे जाएगी बारात

अलवर. लोकसभा चुनाव के कारण लोगों को शादियों में वाहनों की बुकिंग कराने में परेशानी आ रही है। चुनाव के लिए वाहनों के अधिग्रहण हो चुका है। वहीं, रोडवेज प्रबंधन भी ६ मई की शादियों में बारात के लिए रोडवेज बसों की बुकिंग नहीं कर रहा है।
परिवहन विभाग की ओर से चुनाव के लिए वाहनों का अधिगृहण किया जा रहा है। सैकड़ों वाहनों को चुनाव ड्यूटी के लिए अधिगृहण भी कर लिया गया है। वहीं, रोडवेज प्रबंधन को भी चुनाव में बसों की व्यवस्था करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसी के चलते ५ व ६ मई की शादियों के लिए चौपहिया वाहन और रोडवेज बसों की बुकिंग में परेशानी आ रही है। रोडवेज प्रबंधन ने शुरुआत में ५-७ रोडवेज बसों की ६ मई के सावे के लिए बुकिंग कर ली थी, लेकिन चुनाव तिथि घोषित होने के बाद शादियों के सावों के लिए बसों की बुकिंग करना बंद कर दिया। काफी लोग जिले के अलवर, मत्स्य नगर और तिजारा आगार कार्यालयों में ६ मई के सावे के लिए बसों की बुकिंग कराने आ रहे हैं, लेकिन उन्हें वहां से निराश लौटना पड़ रहा है।
चुनाव ड्यूटी रहेंगी काफी रोडवेज बसें
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी में बसों के इंतजाम के लिए रोडवेज प्रबंधन को पाबंद किया गया है। चुनाव ड्यूटी के लिए ५ मई की मतदान दलों के कर्मचारियों को आटर््स कॉलेज लाने और ६ मई की देर शाम को मतदान पेटियों को जमा कराने के बाद मतदान दल के कर्मचारियों को उनके गंतव्य तक छोडऩे के लिए काफी बसों की व्यवस्था की जाएगी।
नहीं कर रहे बुकिंग
चुनाव ड्यूटी और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार ६ मई के सावे पर बारात के लिए रोडवेज बसों की बुकिंग नहीं की जा रही है। शुरुआत मे जरूर कुछ बसों की बुकिंग की गई थी।
– रामजीलाल मीणा, मुख्य प्रबंधक, मत्स्य नगर आगार।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो