No video available
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) एग्जाम का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से सड़के जाम रही। शुक्रवार को प्रथम पारी का एग्जाम ख़त्म होने के बाद अलवर बस स्टैंड पर अभ्यर्थी बसों में लटकते हुए नजर आए। जिले में 28 फरवरी को प्रथम पारी में आयोजित 74 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22059 अभ्यर्थियों में से 19021 उपस्थित रहे। कुल अभ्यर्थियों में से 3038 अनुपस्थिति के साथ 86.23 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी जल्द से जल्द बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पहुंचने की जुगत में दिखे। इस कारण से परीक्षार्थी के साथ ही आम जन भी इस जाम में फंसे नजर आए।
यह भी पढ़ें:
REET Exam: रीट का एग्जाम खत्म होते ही सड़कें जाम, देखें वीडियो