
अलवर.Rajasthan Election 2023 : विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन्हें टिकट मिलने वाला है उन्हें राजनीतिक दलों ने इशारा भी कर दिया है। ऐसे नेता क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इस इशारे के बाद कुछ बड़े नेता यह मान बैठे हैं कि उनका टिकट कटने वाला है। इस बार पार्टी उनका टिकट काट सकती है। यदि पिछले कई चुनाव का ट्रेंड देखा जाए तो यह साफ है कि इस बार भी बड़ी संख्या में दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों के बड़े चेहरे जैसे कि पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बागी होकर चुनाव लड़ सकते हैं। कुछ ने तो घोषणा भी कर दी है और बाकी टिकट वितरण का इंतजार कर रहे हैं। बताते हैं कि जैसे ही पार्टियों के चेहरे सामने आएंगे तो बागियों का संभालना भी पार्टियों के लिए मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें : दावेदारों की उड़ रही रातों की नींद, टिकट पर लगी टकटकी
यहां नेताओं ने ठोकी ताल
हाल ही में तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सांसद बालक नाथ को प्रत्याशी बनाने के साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव ने वहां बगावत करके चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी तरह बानसूर में देवी सिंह शेखावत के टिकट के बाद भाजपा के दो पूर्व प्रत्याशी व एक पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा नेबगावती तेवर दिखा दिए हैं। पिछले चुनाव में खुद देवी सिंह शेखावत ने बागी तेवर दिखाकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। अलवर ग्रामीण में भी कुछ लोगों ने अब तक बगावत के सुर उठाए हैं।
Published on:
14 Oct 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
