
अलवर.
सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र का अंदाजा सिंचाई विभाग मैप से लगा रहा था, जिसके चलते कई अतिक्रमण छूट गए। उन पर मेहरबानी प्रशासन ने पूरी की। अब बहाव क्षेत्र बारिश के कारण साफ नजर आ रहा है। यह पानी उधर जा रहा है जिस होटल पर प्रशासन ने मेहरबानी की थी। यदि तेज बारिश हुई तो वहीं जाकर पानी रुकने की पूरी संभावनाएं हैं। जानकारों का कहना है कि प्रशासन को पानी से कोई खतरा नहीं। होटलों का कुछ नहीं होना चाहिए। इसी कारण बहाव क्षेत्र में आने वाले दूसरे होटल सिंचाई विभाग को नहीं दिखे।
यह भी पढ़ें:-नगर निगम के साथ कराए जा सकते हैं जिला परिषद के चुनाव
प्रशासन ने हाल ही में 16 अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। यह झील के बहाव एरिया में है। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण झील का बहाव तेज हो गया। पानी ही पानी चारों ओर आ रहा है। बताते हैं कि कुछ होटलों में भी पानी घुसा है, लेकिन होटल संचालक इसे सार्वजनिक नहीं कर रहे ताकि प्रशासन को एक्शन के लिए आगे न आना पड़े, लेकिन ये खतरा है। कभी भी पानी की आवक से बड़ा हादसा हो सकता है। सिलीसेढ़ झील के बहाव एरिया में आए पानी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जो जल संसाधन खंड, प्रशासन व यूआईटी को चिढ़ा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने एक होटल पर इसलिए कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई कि उनके पास कोर्ट का स्टे है।
Published on:
12 Aug 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
