9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बारिश ने बयां कर दी सच्चाई…सिलीसेढ़ में पानी का बहाव बढ़ा तो होटलों में भर गया पानी

सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र का अंदाजा सिंचाई विभाग मैप से लगा रहा था, जिसके चलते कई अतिक्रमण छूट गए। उन पर मेहरबानी प्रशासन ने पूरी की। अब बहाव क्षेत्र बारिश के कारण साफ नजर आ रहा है। यह पानी उधर जा रहा है जिस होटल पर प्रशासन ने मेहरबानी की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Aug 12, 2024

अलवर.

सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र का अंदाजा सिंचाई विभाग मैप से लगा रहा था, जिसके चलते कई अतिक्रमण छूट गए। उन पर मेहरबानी प्रशासन ने पूरी की। अब बहाव क्षेत्र बारिश के कारण साफ नजर आ रहा है। यह पानी उधर जा रहा है जिस होटल पर प्रशासन ने मेहरबानी की थी। यदि तेज बारिश हुई तो वहीं जाकर पानी रुकने की पूरी संभावनाएं हैं। जानकारों का कहना है कि प्रशासन को पानी से कोई खतरा नहीं। होटलों का कुछ नहीं होना चाहिए। इसी कारण बहाव क्षेत्र में आने वाले दूसरे होटल सिंचाई विभाग को नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें:-नगर निगम के साथ कराए जा सकते हैं जिला परिषद के चुनाव

प्रशासन ने हाल ही में 16 अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। यह झील के बहाव एरिया में है। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण झील का बहाव तेज हो गया। पानी ही पानी चारों ओर आ रहा है। बताते हैं कि कुछ होटलों में भी पानी घुसा है, लेकिन होटल संचालक इसे सार्वजनिक नहीं कर रहे ताकि प्रशासन को एक्शन के लिए आगे न आना पड़े, लेकिन ये खतरा है। कभी भी पानी की आवक से बड़ा हादसा हो सकता है। सिलीसेढ़ झील के बहाव एरिया में आए पानी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जो जल संसाधन खंड, प्रशासन व यूआईटी को चिढ़ा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने एक होटल पर इसलिए कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई कि उनके पास कोर्ट का स्टे है।