
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11 और 12 अप्रेल को देखने को मिलेगा। 11 अप्रेल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग और शेखावाटी के क्षेत्रों में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है।
इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3 घंटों के भीतर अलवर, भरतपुर जिलों और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश, बिजली गिरना, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
वहीं बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर सतही हवा और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं 12 अप्रेल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में तेज अंधड़ और हल्की-मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं 13 अप्रेल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2 से 3 डिग्री की तेजी आने की संभावना है। 14-15 अप्रेल को दक्षिण पश्चिम राजस्थान में फिर से अधिकतम तापमान 45 डिग्री होने और हीटवेव का नया दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है।
Published on:
10 Apr 2025 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
