
उत्तर पश्चिम रेलवे ने उत्तर रेलवे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए हैं। रेलवे प्रशासन के अनुसार मथुरा-अलवर के बीच चलने वाली गाड़ियां 6 और 7 सितंबर को नहीं चलेंगी, जबकि अजमेर-जमूतवी रेलसेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 51971 मथुरा-अलवर और गाड़ी संख्या 51972 अलवर-मथुरा ये दोनों गाड़ियां 6 और 7 सितंबर को रद्द रहेंगी।
रेलवे ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जमूतवी 6 सितंबर को अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
दिल्ली के यमुना ब्रिज पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। गाड़ी संख्या 14312 भुज-बरेली और 15014 काठगोदाम-जैसलमेर शुक्रवार को साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली मार्ग से चलाई जाएंगी। गाड़ी संख्या 14311 बरेली-भुज शनिवार को साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली सराय होकर चलेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य की ट्रेन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
Published on:
05 Sept 2025 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
