8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-पाक तनाव के बीच आई बड़ी खबर, राजस्थान में गेहूं, चना, सरसों की कीमतों में अचानक आया उछाल

Rajasthan News : भारत-पाक तनाव के बीच गेहूं, चना और सरसों की कीमतों में भारी उछाल आया है। गेहूं, चना और सरसों महंगी हो गईं हैं। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
Indo-Pak Tension Big News Rajasthan Wheat Gram Mustard Prices Suddenly Hike

Rajasthan News : भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बाद न केवल आमजन बल्कि व्यापारी भी माल का स्टॉक कर रहा है। इस वजह से गेहूं, चना और सरसों के दामों में अचानक उछाल आया है। गेहूं में 100, चना में 200 और सरसों में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। गेहूं के दाम 2400 से बढ़कर 2500, सरसों के दाम 6 हजार से बढ़कर 6300 और चने के दाम 5400 से बढ़कर 5600 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं।

अगर इसी तरह स्टॉक होता रहे तो दाम और बढ़ेंगे

व्यापारियों की मानें तो आटा मिल मालिकों की ओर से गेहूं की डिमांड आने की वजह से गेहूं के दाम बढ़े हैं। अगर इसी तरह स्टॉक होता रहा तो दाम और बढ़ेंगे। इसी तरह तेल मिल और बेसन मिल मालिकों ने भी बम्पर खरीद की है, इस वजह से दाम बढ़ रहे हैं। जबकि केंद्र व राज्य सरकार बार-बार अपील कर चुकी है कि खाद्यान्न या अन्य चीजों की कोई कमी नहीं है, इसलिए स्टॉक नहीं करें।

समर्थन मूल्य पर खरीद जारी

कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार एफसीआई ने 2 हजार गेहूं के कट्टों की खरीद की। हालांकि किसान कैश पेमेंट के फेर में व्यापारी को ही अपना गेहूं बेच रहे हैं। इससे उन्हें 50 से 100 रुपए क्विंटल का घाटा हो रहा है।

य​ह भी पढ़ें :15 मई तक बंद रहेंगे राजस्थान के 4 एयरपोर्ट, उड़ानें रहेंगी रद्द

य​ह भी पढ़ें :भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, राजस्थान के सीमावर्ती 7 जिलों में शनिवार-रविवार को खुलेंगे बैंक

य​ह भी पढ़ें :Indo Pak Tension : 9 जून तक जयपुर कमिश्नरेट में आतिशबाजी बैन, हाई अलर्ट पर रहेगी राजस्थान पुलिस