12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा प्रत्याशी जसराम के पिता ने हत्या के मामले में दर्ज कराई नामजद एफआईआर, इन लोगों का दिया नाम

Jasram Patel Death : बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी रहे जसराम यादव के पिता ने 4 जनों के खिलफ नामजद मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jul 30, 2019

Jasram Patel's Father Lodge Nominated FIR Against Four Accused

बसपा प्रत्याशी जसराम के पिता ने हत्या के मामले में दर्ज कराई नामजद एफआईआर, इन लोगों का दिया नाम

बहरोड़. बसपा टिकट पर बहरोड ( behror ) से विधानसभा चुनाव लड़ चुके जसराम पटेल उर्फ जसिया गुर्जर की सोमवार दोपहर 12 बजे जैनपुरबास गांव के मंदिर के बाहर घात लगाकर बैठे अज्ञात हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्यारों ने मंदिर से बाहर आते ही उसके पैरों पर गोली मारी। जसराम ने भागने की कोशिश की तो हत्यारों ने उस पर दनादन गोलियां चलाई। इससे वह मंदिर के बाहर ही गिर पड़ा। गोलियां चलने से मची अफरा-तफरी के बीच हत्यारे फरार हो गए।
जसराम पटेल मंदिर में बैठा था। जैसे ही वह बाहर आया तो घात लगाकर बैठे दो हत्यारों ने उसे गोली मार दी। जसराम को गोली लगने की खबर मिलने पर परिजन तथा अन्य ग्रामीण उसे लेकर बहरोड़ के कैलाश अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन शव को गांव ले गए जहां से थाना प्रभारी सुगन सिंह ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. आदर्श अग्रवाल ने बताया कि जसराम को 6 गोलियां लगी। उसे सिर में एक, पैर में एक और चार गोलियां कलाई, पीठ व सीने में लगी हैं। डाक्टरों ने चार गोलियां जसराम के शरीर से निकाल ली लेकिन दो गोलियां नहीं निकाली जा सकी। बहरोड़ अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब होने से शव को बडऱ्ोद भेजा गया इस वजह से पोस्टमार्टम देरी से हुआ।

Read More : बड़ी खबर : बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम पटेल की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

पिता ने कराई नामजद एफआईआर

मृतक जसराम के पिता रामसिंह गुर्जर ने राजेन्द्र उर्फ मामचंद पुत्र रामावतार, बलवंत पुत्र रामावतार, बनवारी पुत्र जीवनराम, कर्मवीर पुत्र भगवाना राम व चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि मंदिर के बाहर आते ही जसराम के सिर व छाती पर गोली मारी। एफआईआर में जगराम पुत्र रामसिंह, बलबीर पुत्र ग्यारसी को प्रत्यक्षदर्शी बताया गया है।

Read More : बसपा प्रत्याशी रहे जसराम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने एक के बाद एक मारी 7 गोलियां, मौत