scriptकुम्भ जाने वाले यात्रियों की 17 के आगे की बुकिंग नहीं | Kumbh mela special train reservation ticket not continue | Patrika News
अलवर

कुम्भ जाने वाले यात्रियों की 17 के आगे की बुकिंग नहीं

जयपुर-इलाहबाद ट्रेन की 17 के आगे की बुकिंग नहीं हो रही यात्रियों को हो रही परेशानी जयपुर-इलाहबाद ट्रेन की 17 के आगे की बुकिंग नहीं हो रही
 
 

अलवरJan 15, 2019 / 09:48 pm

Hiren Joshi

Kumbh mela special train reservation ticket not continue

कुम्भ जाने वाले यात्रियों की 17 के आगे की बुकिंग नहीं

अलवर.

अलवर सहित प्रदेश भर से कुम्भ जाने वाले यात्रियों को जयपुर-इलाहबाद सुपरफास्ट ट्रेन में 17 जनवरी के आगे की टिकट बुकिंग नहीं होने से खासा परेशानी हो रही है। जिसके कारण यात्री रोजाना अलवर जंक्शन स्थित रेलवे आरक्षण केन्द्र पहुंच रहे
हैं। यहां भी रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी यात्रियों को एक ही जवाब दे रहे हैं कि अभी उनके पास केवल 17 जनवरी तक का कार्यक्रम ही ऑनलाइन अपडेट हुआ है। जिसके कारण 17 जनवरी के आगे की तारीखों की टिकट बुकिंग नहीं हो पा रही है। टिकट आरक्षण केन्द्र के अलावा ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वालों को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जबकि कई दिन पहले ही रेलवे की ओ से जयपुर-इलाहबाद व इलाहबाद-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन को 12 फरवरी तक का कार्यक्रम जारी कर दिया। जिसके कारण यात्री 17 जनवरी के आगे की तारीखों के टिकट बुक कराने आ रहे हैं तो उनको निराश होकर लौटना पड़ रहा है।
रेलवे की ओर से घोषित कर दिया यह कार्यक्रम
रेलवे के अनुसार ट्रेन नम्बर 12403 इलाहाबाद-जयपुर सुपरफास्ट गाड़ी 13, 14, 15, 16, 19, 20, 21, 22 जनवरी और 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 व 11 फरवरी को आएगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 12404 जयपुर-इलाहबाद सुपरफास्ट गाड़ी जयपुर से 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23 जनवरी व 3, 4, 5, 6, 9, 10, 11 व 12 फरवरी को निर्धारित मार्ग पर चलेगी। इस कार्यक्रम के जारी होने के बाद जंक्शन पर आरक्षण केन्द्रों पर वरिष्ठ नागरिक टिकट बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं।
तीन बार आ चुका
अलवर शहर के स्कीम आठ निवासी रामेश्वर ने बताया कि इलाहबाद गाड़ी का टिकट बुक कराने के लिए दो बार आ चुका हूं। लेकिन अभी 17 जनवरी के आगे का टिकट बुक करने से मना किया जा रहा है। जबकि ट्रेन के संचालन की सूचना बराबर आ रही है।

Home / Alwar / कुम्भ जाने वाले यात्रियों की 17 के आगे की बुकिंग नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो