9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर

मालाखेड़ा: रोडवेज बस की टक्कर से 1 कावड़िये की हुई मौत, लगाया जाम 

मालाखेड़ा अलवर करौली मेगा हाईवे कलसाडा मोड़ के समीप एक कावड़िया की बस की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई .वहीं एक गंभीर घायल हो गया।

Google source verification

मालाखेड़ा अलवर करौली मेगा हाईवे कलसाडा मोड़ के समीप एक कावड़िया की बस की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई .वहीं एक गंभीर घायल हो गया। क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त हो गया। लोगों का आरोप था की कावड़ शिविर के आसपास पुलिस की गस्त नहीं रहती है उदासीन बने हुए हैं जिसके चलते यह हादसा हुआ है। नाराज हुए लोगों ने अलवर करौली मेगा हाईवे बरखेड़ा मोड पर जाम लगा दिया जहां दोनों और वाहनों की कतार लग गई।

लोगों ने बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने मृतक व घायल को आर्थिक सहायता की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा देवी सिंह, तहसीलदार मेघा मीणा, पुलिस को सूचना के बाद भी काफी देरी से पहुंचे। पूर्व सरपंच करण सिंह चौधरी ने बताया बरखेड़ा निवासी चेतराम का पुत्र मुरारी लाल चौधरी उम्र करीब 25 वर्ष तथा रमेश चंद्र का 25 वर्षीय पुत्र राजवीर व अन्य कलसाडा मोड कावड़ शिविर पर रुके हुए थे। गुरुवार सुबह 4 बजे के बाद शौच के बाद वह पटरी पर थे वहां आउटसाइड में बस के चालक ने तेजी लापरवाही से टक्कर मार दी।

जहां टक्कर लगने से चेतराम का पुत्र मुरारी 10 फीट दूर उछलकर गिरा जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस की टक्कर से रमेश का पुत्र राजवीर गंभीर घायल हो गया। जिसे अलवर इलाज के लिए ले जाया गया। इस सूचना के बाद मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश कुमार मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचे। वहीं जाम की सूचना के बाद एसडीएम तहसीलदार जाम स्थल पर पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस मंथली उगाने में आगे है और ऐसे मामलों में पीछे रहती है। लोगों ने कहा कि यहां पर पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था का टोटा बना हुआ है।