scriptअगर आप अपने परिवार से प्यार करते हैं तो शराब ना पीएं, यह बात आठवीं में पढऩे वाली शिवानी ने कही है, जिसके पिता शराब के कारण चल बसे | Message Of Girl Who Lost Her Father Due To Alcohol | Patrika News

अगर आप अपने परिवार से प्यार करते हैं तो शराब ना पीएं, यह बात आठवीं में पढऩे वाली शिवानी ने कही है, जिसके पिता शराब के कारण चल बसे

locationअलवरPublished: Apr 10, 2019 11:57:54 am

Submitted by:

Hiren Joshi

शराब की वजह से एक बेटी ने अपने पिता को खो दिया, अब वो कह रही है कि अगर अपने परिवार से प्यार करते हैं तो शराब ना पीएं।

Message Of Girl Who Lost Her Father Due To Alcohol

अगर आप अपने परिवार से प्यार करते हैं तो शराब ना पीएं, यह बात आठवीं में पढऩे वाली शिवानी ने कही है, जिसके पिता शराब के कारण चल बसे

अलवर. अगर आप परिवार से प्यार करते हैं तो नशा ना करें। यह बात आठवीं कक्षा में पढऩे वाली शिवानी ने कही है। शिवानी के पिता शराब के आदी थे और वे शराब पीकर झगड़ा करते थे, उन्होंने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अलवर जिले के भिवाड़ी के सूरज सिनेमा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नशे की लत ने उन्हें अपने परिवार से छीन लिया। तीन बच्चों के पिता बिहार के लक्खीपुर निवासी गीगलराय पुत्र द्वारका राय भिवाड़ी के सूरज सिनेमा इलाके में किराए पर पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। वह भिवाड़ी की एक स्टील कंपनी मे काम करता था, उसकी पत्नी भी एक कपंनी में काम करती थी। मंगलवार को गीगलराय ने ड्यूटी से छुट्टी कर ली। जब उसकी पत्नी ड्यूटी पर जा रही थी तो उसने उससे 100 रुपए मांगे। उसकी पत्नी अपनी बेटी को बोलकर गई कि जब स्कूल जाए तो 100 रुपए दे देना। उसकी बेटी से पिता को 100 रुपए दे दिए। जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने देखा कि उसके पिता फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचें और पुलिस को बुलाया, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
बेटी बोली शराब ना पीएं

भिवाड़ी सीएचसी में अपने पति के शव को देखकर उसकी पत्नी बेसुध हो गई। अन्य महिलाओं ने पानी पिलाकर उसे होश मे लाया तो वह बिलखने लगी। इसी दौरान मृतक की बेटी शिवानी ने रोते हुए बताया कि उसने आठवीं की परीक्षाएं दी है। बड़ा भाई दसवीं में पढ़ता है, जबकि एक भाई छोटा है। उसने कहा कि पापा बहुत शराब पीते थे, सोमवार को सैलरी मिली थी, तब भी पीकर आए थे। जब भी वे पीकर आते तो घर में झगड़ा होता, न खुद सोते ना किसी को सोने देते। शिवानी ने बताया कि पापा खर्चे की वजह से उन्हें पढऩा नहीं चाहते थे, उनकी पढ़ाई के लिए मां ने नौकरी करना शुरु किया। लेकिन अब पापा नहीं रहे तो पढ़ाई छोडऩी पड़ेगी, भाई को कमाना पड़ेगा, तभी परिवार चल सकेगा। पापा को कई बार शराब पीने से मना किया, लेकिन वो नहीं माने। शराब ने हमसे हमारे पापा को छीन लिया, जो अपने परिवार से प्यार करता है वो शराब न पीएं। यह कहते हुए शिवानी की आंखों में आंसू आ गए और वह अपनी मां को संभालने लगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो