5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, राजस्थान में यहां बनेगा NCR का सबसे बड़ा चिड़ियाघर

Rajasthan Tourism: राजस्थान में NCR का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनने जा रहा है। जू में पर्यटक 150 से ज्यादा जानवरों की प्रजातियां एक साथ देख सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Feb 15, 2025

Katighati-Area

Rajasthan Tourism: अलवर। एनसीआर का सबसे बड़ा चिड़ियाघर अलवर में बनने जा रहा है। इसके लिए सरकार ने दो करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। वन विभाग इसी माह में टेंडर करने जा रहा है। इसका निर्माण तमिलनाडु के चेन्नई स्थित जू अरिगनार अन्ना जूलॉजिकल पार्क की तरह होगा। पहले चरण में इस कार्य पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

चिड़ियाघर 95 हेक्टेयर में बनेगा। इसके लिए सरकार ने 35 हेक्टेयर सिवायचक जमीन कटीघाटी व जयसमंद के आस-पास दे दी है। इस जू में 150 से ज्यादा जानवरों की प्रजातियां होंगी। एनक्लोजर भी बनाए जाएंगे। पक्षियों के लिए अलग से बसेगा होगा। सांप भी कई प्रजातियों के यहां देखने को मिलेंगे।

इस चिड़ियाघर में ऐसे पौधे भी होंगे, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। वन विभाग ने डीपीआर तैयार कर ली है। वन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि किसी टॉप फर्म का चयन किया जाएगा, जो इस कार्य में महारथ रखती होगी।

यह भी पढ़ें: पानीपत से सीधा जुड़ेगा राजस्थान का ये शहर, नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली; आगरा-अलीगढ़ तक बिछेगा सड़कों का जाल

बजट में मिल सकती है रकम

चिड़ियाघर बड़ा प्रोजेक्ट है। प्रदेश सरकार इसके लिए बजट में रकम की घोषणा कर सकती है। बताते हैं कि 25 करोड़ रुपए इस कार्य के लिए कम हैं। ऐसे में पूरी प्रोजेक्ट कॉस्ट को मंजूरी मिल सकती है।

पेड़ नहीं कटेंगे

कटीघाटी व जयसमंद के आस-पास जितने भी पेड़ हैं, वे काटे नहीं जाएंगे। पेड़ों के बीच से ही रास्ते तैयार होंगे। ज्यादा घनी झाड़ियों को हटाया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक और रूट पर दोहरीकरण कार्य शुरू, बनेंगे 300 नए पुल; सुगम होगा रेल सफर