
चैत्र नवरात्रि के दिन राजस्थान के अलवर से दुखद खबर सामने आई है, यहां पांच बेटियों के पिता ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पांचों बेटियों और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। घटना अलवर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत स्थानीय भूदर का बास की है।
यहां एक शराबी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विजय मंदिर थाना अंतर्गत तहड़पुर गांव निवासी 35 वर्षीय धीरज कुमार जाटव पुत्र जगदीश जाटव, जो कि अपनी पत्नी के साथ उद्योग नगर में मजदूरी का काम करता था। वहीं गांव में आए दिन शराब के नशे में झगड़ा होने के कारण पत्नी उसे अपने पीहर ले गई, जहां किराए का कमरा लेकर वह रह रहे थे।
यह वीडियो भी देखें
इसके बाद धीरज ने शराब के नशे में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी में सामने आया कि मृतक की पांच बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, जिनका लालन-पालन दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Updated on:
06 Apr 2025 02:24 pm
Published on:
06 Apr 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
