2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैत्र नवरात्रि के दिन 5 बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, शराब के नशे में पिता ने उठाया खौफनाक कदम, घर में कोहराम

जानकारी में सामने आया कि मृतक की पांच बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, जिनका लालन-पालन दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Apr 06, 2025

Alwar Crime News

चैत्र नवरात्रि के दिन राजस्थान के अलवर से दुखद खबर सामने आई है, यहां पांच बेटियों के पिता ने शराब के नशे में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पांचों बेटियों और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। घटना अलवर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत स्थानीय भूदर का बास की है।

किराए के कमरे में रहता था

यहां एक शराबी ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विजय मंदिर थाना अंतर्गत तहड़पुर गांव निवासी 35 वर्षीय धीरज कुमार जाटव पुत्र जगदीश जाटव, जो कि अपनी पत्नी के साथ उद्योग नगर में मजदूरी का काम करता था। वहीं गांव में आए दिन शराब के नशे में झगड़ा होने के कारण पत्नी उसे अपने पीहर ले गई, जहां किराए का कमरा लेकर वह रह रहे थे।

यह वीडियो भी देखें

नशे में उठाया कदम

इसके बाद धीरज ने शराब के नशे में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी में सामने आया कि मृतक की पांच बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, जिनका लालन-पालन दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- लड़का-लड़की को भारी पड़ी लव मैरिज, गांव में बैठी खाप पंचायत, लगा दिया लाखों रुपए का जुर्माना