31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईदुलजुहा के मौके पर मुस्लिम समाज ने मांगी देश में अमन-चैन की दुआ

मुस्लिम समाज की ओर से शनिवार को पूरे उत्साह के साथ ईदुलजुहा (बकरीद) का पर्व मनाया गया। शहर में नयाबास स्थित ईदगाह में सुबह विशेष नमाज अता की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

नयाबास ईदगाह में हुई नमाज अता

मुस्लिम समाज की ओर से शनिवार को पूरे उत्साह के साथ ईदुलजुहा (बकरीद) का पर्व मनाया गया। शहर में नयाबास स्थित ईदगाह में सुबह विशेष नमाज अता की गई। नमाज के दौरान देश में अमन-चैन, सौहार्द और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं।

सुबह से ही ईदगाह में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित होने लगे थे। निर्धारित समय पर ईदुलजुहा की विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह का माहौल नजर आया।


इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि ईदुलजुहा कुर्बानी और सेवा भाव का प्रतीक पर्व है। हमें अपने जीवन में आपसी प्रेम, सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने देश में शांति और भाईचारे के लिए विशेष दुआ की।

ईदुलजुहा पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। ईदुलजुहा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र एवं संबंधित तहसीलदारों को उनके क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि सभी अधिकारी पूर्व अनुमति के बिना अपना मुख्यालय नहीं छोड़ें।