19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर सामूहिक बलात्कर मामले का एक आरोपी अविवाहित, बाकी सभी 5 की हो चुकी है शादी

अलवर जिले के थानागाजी में पति के सामने पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कर और फिर वीडियो वायरल करने की घटना से पूरा राजस्थान गुस्से में है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

May 10, 2019

Alwar Gangrape Case

अलवर। जिले के थानागाजी में पति के सामने पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कर और फिर वीडियो वायरल करने की घटना से पूरा राजस्थान गुस्से में है। मामले के विरोध में प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

यातना और हैवानियत के आरोपी
पुलिस मामले के सभी छह आराेपियाें काे गिरफ्तार कर चुकी है। महिला से बलात्कर करने वाले बानसूर के रतनपुरा निवासी छोटेलाल पुत्र लीलाराम गुर्जर, नारायणपुरा के भड़ाना की वाल निवासी अशोक पुत्र बाबूलाल गुर्जर, जयपुर के प्रागपुरा निवासी इंद्राज पुत्र धर्मा गुर्जर, थानागाजी के कालाखोरा निवासी हंसराज पुत्र रामस्वरूप गुर्जर और नारायणपुर के भड़ाना की वाल निवासी महेश पुत्र खड़गानाम गुर्जर है।

मुकेश ने वायरल किया वीडियो
वीडियो वायरल करने वाला थानागाजी के कालाखोरा निवासी मुकेश पुत्र श्रीराम गुर्जर है। गैंगरेप के मामले में आरोपी हंसराज अविवाहित है, इसके अलावा बाकी सभी शादीशुदा हैं। आरोपी छोटेलाल थानागाजी में शराब की अवैध ब्रांच चलाता है। महेश खलासी व अशोक सेल्समैन का काम करता है। वहीं मुकेश ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता है।

ये है मामला
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रेल को थानागाजी-अलवर मार्ग स्थित दुहार चौगान के बीहड़ों में पांच युवकों ने बाइक पर जा रहे पति-पत्नी को रोककर उनके साथ मारपीट की। फिर पति को बंधक बना उसके सामने पत्नी से गैंगरेप कर दिया था। इसके बाद उनके एक साथी ने घटना के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी अलवर गैंगरेप मामले की जांच, देखें वीडियो

Alwar Gangrape Case- सोशल मीडिया पर गुस्‍से का इजहार, कर रहे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

थानागाजी गैंगरेप मामला- किरोड़ी लाल मीणा के पीड़िता के घर से FB लाइव करने के मामले की होगी जांच