
अलवर। जिले के थानागाजी में पति के सामने पत्नी के साथ सामूहिक बलात्कर और फिर वीडियो वायरल करने की घटना से पूरा राजस्थान गुस्से में है। मामले के विरोध में प्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
यातना और हैवानियत के आरोपी
पुलिस मामले के सभी छह आराेपियाें काे गिरफ्तार कर चुकी है। महिला से बलात्कर करने वाले बानसूर के रतनपुरा निवासी छोटेलाल पुत्र लीलाराम गुर्जर, नारायणपुरा के भड़ाना की वाल निवासी अशोक पुत्र बाबूलाल गुर्जर, जयपुर के प्रागपुरा निवासी इंद्राज पुत्र धर्मा गुर्जर, थानागाजी के कालाखोरा निवासी हंसराज पुत्र रामस्वरूप गुर्जर और नारायणपुर के भड़ाना की वाल निवासी महेश पुत्र खड़गानाम गुर्जर है।
मुकेश ने वायरल किया वीडियो
वीडियो वायरल करने वाला थानागाजी के कालाखोरा निवासी मुकेश पुत्र श्रीराम गुर्जर है। गैंगरेप के मामले में आरोपी हंसराज अविवाहित है, इसके अलावा बाकी सभी शादीशुदा हैं। आरोपी छोटेलाल थानागाजी में शराब की अवैध ब्रांच चलाता है। महेश खलासी व अशोक सेल्समैन का काम करता है। वहीं मुकेश ट्रैक्टर ट्रॉली चलाता है।
ये है मामला
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रेल को थानागाजी-अलवर मार्ग स्थित दुहार चौगान के बीहड़ों में पांच युवकों ने बाइक पर जा रहे पति-पत्नी को रोककर उनके साथ मारपीट की। फिर पति को बंधक बना उसके सामने पत्नी से गैंगरेप कर दिया था। इसके बाद उनके एक साथी ने घटना के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Updated on:
10 May 2019 02:17 pm
Published on:
10 May 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
