
RRB EXAM 2018 PASSED
अलवर। पाकिस्तानी युवती के हनी ट्रैप में फंसे अलवर के युवक ने वाट्स-एप के जरिये अलवर स्थित सेना की छावनियों के फोटो और वीडियो भी भेजे थे।
इस खुलासे ने सुरक्षा एजेन्सियों को चौंका दिया। उत्तरप्रदेश और राजस्थान की एटीएस व आइबी की टीम ने करीब 36 घंटे से युवक से लगातार पूछताछ की।
एटीएस ने युवक के जिस मोबाइल की दुकान पर काम करता था उसके संचालक से की पूछताछ से भी कई घंटे पूछताछ की। सुरक्षा एजेन्सियों ने युवक को फिलहाल पाबंद कर छोड़ दिया है, लेकिन उसके मोबाइल, सिमकार्ड और लैपटॉप आदि जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार अलवर शहर की रामनगर कॉलोनी का निवासी एक युवक पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की एक युवती से लगातार संपर्क में था। फेसबुक के जरिये उसकी इस पाकिस्तानी युवती से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों के बीच में फेसबुक और वाट्सऐप के जरिये लगातार बातचीत हुई।
इस दौरान दोनों के बीच कई एेसी भी बातें हुईं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है। साथ ही कई खुफिया जानकारी और फोटोग्राफ भी साझा किए गए। जब इस बात की भनक सुरक्षा एजेन्सियों को लगी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने युवक और पकिस्तानी युवती के बारे में जानकारी जुपाकिस्तानी युवती को शेयर किए छावनी के फोटो-वीडियोटाई।
उत्तरप्रदेश की सुरक्षा एजेन्सियों ने राजस्थान की सुरक्षा एजेन्सियों से संपर्क किया। इसके बाद दोनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार दोपहर गोपनीय दबिश दी और युवक को धरदबोचा। इसके बाद सुरक्षा एजेन्सी के अधिकारी युवक को अपने साथ ले गए और देर रात तक शहर के किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ करते रहे।
सूत्रों के मुताबिक युवती ने युवक को कहा था कि तुम हमारे लिए रिपोर्टर बन जाओ, जानकारियां और खबरें भेजते रहो। इसके लिए तुम्हें रुपए भी देंगे। सुरक्षा एजेंसियां इस पहलू पर भी पड़ताल कर रही हैं।
Published on:
15 Sept 2018 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
