
बहरोड़। बहरोड़ थाना पुलिस ने शनिवार को देह व्यापार के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है। इस धंधे में लिप्त 9 महिलाएं, 10 पुरुष व एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल एवं दो कार जब्त की हैं।
एएसपी डॉ.तेजपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अनिल परिस देशमुख के आदेशानुसार बहरोड़ थाना क्षेत्र की सीमा हरियाणा राज्य से लगी होने से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए देह व्यापार के अड्डे पर निगरानी रखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस पर शनिवार को बहरोड़ डीएसपी रामजीलाल चौधरी, बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह, नीमराणा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह व क्यूआरटी टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ दिन रैकी करने के बाद देह व्यापार के अड्डे कंजर बस्ती नांगलिया में होने की सूचना पर बोगस ग्राहक के माध्यम से अड्डे पर दबिश दी।
जहां पर कंजर बस्ती नांगलिया निवासी दलाल तुलाराम पुत्र हीरालाल कंजर,रेणागर मुंडावर निवासी रणजीत पुत्र बनवारी लाल जाट, बर्डोद निवासी राकेश पुत्र निहालसिंह जाट, मिर्जापुर अटेली निवासी प्रदीप पुत्र विजय सिंह,नायन नांगल चौधरी निवासी राधेश्याम पुत्र रामौतार गुर्जर, फतनी अटेली निवासी संजय कुमार पुत्र शिवलाल यादव,मोरदा थाना पनियाला निवासी जितेंद्र शर्मा, परतापुर मांढण निवासी प्रदीप , अटेली निवासी मनोज कुमार ,बेरी महेंद्रगढ़ निवासी सतीश ,भाडोर बीची महेन्द्रगढ निवासी रवि कुमार सहित नौ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच नीमराणा के डीएसपी तेज कुमार पाठक करेंगे।
Published on:
08 Jun 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
