9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आलू से सोना बनाने वाले वादे नहीं करेंगे’, रामगढ़ में CM भजनलाल का कड़ा प्रहार, ERCP को लेकर किया बड़ा वादा

Rajasthan Bypoll 2024: उपचुनाव को लेकर बीजेपी एवं कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं, BAP-RLP ने भी अपने प्रभाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Nirmal Pareek

Oct 24, 2024

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान उपचुनाव को लेकर अब मैदान पूरी तरह से सज चुका है। बीजेपी एवं कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। वहीं, BAP-RLP ने भी अपने प्रभाव वाली सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। खींवसर में हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। इसी कड़ी में आज बीजेपी, कांग्रेस और बाप पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। सीएम भजनाल भी आज चार सीटों पर होने वाली नामांकन सभाओं में पहुंचे हैं।

दरअसल, रामगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह के लिए सभा करते हुए सीएम ने कहा कि जिसके कहने और करने में अंतर होता है आप जानते है, उन्हें क्या कहते है…कांग्रेस लूट और झूठ की राजनीति करते हैं, ये कहते हैं कि कितना पानी लाएंगे। विधानसभा में हमने कहा कि जितना बताया उससे ज्यादा पानी लाएंगे

उन्होंने कहा कि हम आलू से सोना नहीं बना सकते, लेकिन नदी से नदी जोड़ेंगे। फिर हमारा किसान सोना उगाएगा। सीएम ने कहा कि ERCP का MOU हमने किया है तो शिलान्यास का काम भी हम ही पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता के लिए हम काम कर रहे हैं…200 विधानसभा को हमने बजट देने का काम किया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Election 2024: कांग्रेस की लिस्ट जारी, खींवसर व चौरासी में आया चौंकाने वाला नाम; गठबंधन पर लगा ब्रेक

भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, हम एक-एक वादा पूरे कर रहे हैं। 50 फीसदी वादे 10 महीने में पूरे किए हैं। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हरियाणा में अपने घोषणा पत्र में कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम यमुना समझौते को रद्द करेंगे, ये राजस्थान में कुछ कहते हैं, हरियाणा में कुछ कहते हैं।

झुंझुनूं में कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं में बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे। जहां उन्होंने यमुना जल समझौते को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 50 साल के बाद यमुना जल समझौते का एमओयू भाजपा सरकार ने किया है। मैंने पहले भी कहा था कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि आलू से सोना पैदा कर देंगे…ऐसा झूठा वादा तो नहीं करते, लेकिन ​यदि शेखावाटी की धरती को पानी मिलता है तो ये धरती सोना उगलेगी। चुनाव सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें : Rajasthan By Election 2024: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, एकमात्र मुस्लिम चेहरे को मिला मौका

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।

बता दें, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।

यह भी पढ़ें : ‘डोटासरा आइटम बॉय की तरह…’, जोधपुर में सतीश पूनिया का बड़ा बयान, बोले- गहलोत मार्गदर्शन मंडल में चले गए