
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से बढ़त ले ली है। क्योंकि कांग्रेस सहित कई दलों ने अभी तक टिकटों की भी घोषणा नहीं की है, वहीं बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। वहीं, चौरासी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कभी भी हो सकती है।
दरअसल, 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारक बनाए हैं। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी के नाम शामिल हैं। वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कई विधायकों भी मौका मिला है। सूची में केन्द्र स्तर के किसी बड़े नेता को शामिल नहीं किया गया है।
इनके अलावा राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी, अलका सिंह गुर्जर, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, घनश्याम तिवाड़ी, राजेंद्र गहलोत, अरुण चतुर्वेदी, कनक मल कटारा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ, महेंद्रजीत मालवीया, हेमंत मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रभुलाल सैनी, कैलाश चौधरी, बाबूलाल खराड़ी, ज्योति मिर्धा, कन्हैयालाल चौधरी, दामोदर अग्रवाल, मन्नालाल रावत, मोतीलाल मीणा, रक्षा भंडारी, मुकेश दाधीच, ओम प्रकाश भडाना, चुन्नीलाल गरासिया, अशोक परनामी, रिछपाल मिर्धा, जितेंद्र गोठवाल और हमीद खां मेवाती का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इस लिस्ट में हमीद खां मेवाती एकमात्र अल्पसंख्यक चेहरा हैं।
बता दें, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।
गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।
Published on:
23 Oct 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
