script

अलवर में शुरु हुई मतगणना, आने लगे शुरुआती रुझान, जानिए कौन चल रहा है आगे

locationअलवरPublished: Dec 11, 2018 10:35:45 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Rajasthan Election Result 2018 Alwar Result Live Updates

अलवर में शुरु हुई मतगणना, आने लगे शुरुआती रुझान, जानिए कौन चल रहा है आगे

राजस्थान चुनाव अलवर से लाइव अपडेट

अलवर में वोटों की गिनती शुरु होने के साथ ही भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती दौर में किशनगढ़ से रामहेत यादव आगे रहे। पहले दौर में रामहेत यादव को 5202 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह यादव को 2466 वोट मिले, वहीं बसपा के दीपचंद खैरिया को 1933 वोट मिले।
पहले दौर में अलवर से संजय शर्मा आगे, वे 2200 वोटों की बढ़त से आगे रहे।

मंडावर से मंजीत चौधरी 3707 वोट से आगे रहे, बसपा के ललित यादव 3100 वोट से आगे रहे।
लोजद के भारत यादव 700 वोट।
कठूमर में कांग्रेस के बाबूलाल बैरवा दूसरे राउंड में 400 वोटों से आगे।

मुंडावर से मंजीत दूसरे दौर में 51 वोटों से आगे चल रहे है।

अलवर से 4 राउंड में टीकाराम जूली करीब 8500 वोट से आगे।
किशनगढ़बास से 4 राउंड में बसपा आगे प्रत्याशी दीपचंद आगे

तिजारा से पहले राउंड में भाजपा करीब 2 हजार वोट से आगे।

थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से 6 राउंड की मतगणना के बाद कांति लाल मीणा सबसे आगे 23000 वोट
हेम सिंह भडाणा 13,000

कांग्रेस के सुनील कुमार 11000

भाजपा के रोहिताश कुमार 7000 वोट पर

किशनगढ़ बास में बीजेपी प्रत्याशी रमेश सिंह यादव चौथे राउंड में भी आगे

ट्रेंडिंग वीडियो