
शिक्षक की बाइक, फोटो- पत्रिका
Alwar News: मालाखेड़ा। अलवर-राजगढ़ स्टेट हाईवे 25 पर मालाखेड़ा राजगढ़ बाइपास पर वाहन की टक्कर से एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक सरकारी स्कूल के शिक्षक 45 वर्षीय हरिकिशन मीणा गांव बैरेर निवासी है। वह बाइक से आ रहा था।
किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और हेलमेट के भी टुकड़े हो गए। शिक्षक हरिकिशन मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।
उसे मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के दो पुत्र हैं। पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर शिक्षक के सभी परिजन मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।
यह वीडियो भी देखें
इधर भिवाड़ी उद्योग क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के गेट पर ट्रक की चपेट में आने से चौकीदार की मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि विनोद पुत्र बलवंत सिंह निवासी हाथरस यूपी भुर्जी सुपरटेक कंपनी में चौकीदार था।
वह छह बजे गेट नंबर दो पर ड्यूटी कर रहा था। उसी समय ट्रक चालक गाड़ी को पीछे कर रहा था। चौकीदार ट्रक की चपेट में आ गया। घायल होने पर जिला अस्पताल लेकर गए, वहां स्थिति गंभीर होने पर अलवर के लिए रेफर कर दिया।
रास्ते में घायल की मृत्यु हो गई। मृतक के भाई संजीव कुमार ने मामला दर्ज कराया है। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
Updated on:
24 May 2025 03:04 pm
Published on:
24 May 2025 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
