script

राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी, इस अंतरराष्ट्रीय गैंग को पकड़ा, कश्मीर से कन्या कुमारी और विदेशों में की वारदातें

locationअलवरPublished: Feb 19, 2019 09:17:55 am

Submitted by:

Hiren Joshi

राजस्थान पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

Rajasthan Police Arrest International Theft Ghodasan Gang

राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी, इस अंतरराष्ट्रीय गैंग को पकड़ा, कश्मीर से कन्या कुमारी और विदेशों में की वारदातें

अलवर. अलवर पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकड़ा है, जो पुलिस थाना, चौकी और कन्ट्रोल रूम के पास ही मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देता है। शटर कटवा, चादर और घोड़ासन गैंग के नाम से विख्यात इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह को बिहार के मोतीहारी के घोड़ासन निवासी दो भाई चला रहे थे। गिरोह ने भारत के अधिकांश राज्यों (श्रीनगर से कन्याकुमारी तक) और नेपाल में 100 से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 40 वारदात में आरोपी वांटेट चल रहे हैं। आरोपियों से चोरी के 18 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया कि गिरोह वारदात का समय सुबह चार पांच बजे का चुनते, तब गश्ती पुलिसकर्मियों की बदली का समय होता। उस समय जाग होने पर गश्त कुछ कमजोर भी होती है। गैंग का सरगना समीर उर्फ चेलवा उर्फ सनम पुत्र मोहम्मद मुस्तीफा दीवान (30) व उसका भाई बेलवा वारदात के लिए लोगों को चुनकर अपने साथ लाते। गिरोह में 10 से 15 लोग वारदात करने निकलते हैं। आईजी सेंगाथिर ने बताया कि सरगना चोरी के मोबाइलों को नेपाल में खपाते और नेपाल में चोरी के मोबाइल खरीदने वाले
एडवांस में लाखों रुपए गिरोह को दे देते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह के अन्य सदस्य तीन भाई भी शामिल हैं।
इनको किया गिरफ्तार

सरगना समीर उर्फ चेलवा उर्फ सनम पुत्र मोहम्मद मुस्तीफा दीवान (30) निवासी बिहार के घोडासान, मीराज अंसारी पुत्र नईम अंसारी (42) निवासी बिहार के अठमूतान, लालबाबू कहार पुत्र विष्णु महातो (50) निवासी बिहार के अशोगी, वाजूल अंसारी पुत्र अहमा अंसारी (42) निवासी बिहार के जुलगांवा, सिराज अंसारी पुत्र नईम अंसारी (40) निवासी बिहार के अठमूहन, रियाज आलम पुत्र नईम अंसारी (25)निवासी बिहार के अठमूहन।
देश में यहां दिया वारदात को अंजाम

गिरोह ने सीतामढ़ी, तारानगर (लखनऊ), वाराणसी, नाएडा (यूपी), बाराखम्भा, होजखास, रूप नगर, हरि नगर, विकासपुरी, भीमनगर (नई दिल्ली), शिमला (हिमाचल प्रदेश), मदन महल, मोहनपुर (जबलपुर) कानड, बेलगांव (कर्नाटक), कापड़ताला (कोलकात्ता), नगर (दरबंगा),

ट्रेंडिंग वीडियो