12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजगढ़: बाइक असंतुलित होकर बिजली के पोल से टकराई, दो व्यक्ति घायल

राजगढ़ क्षेत्र के नयागांव प्रतापपुरा के टाटू का बास में एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति

राजगढ़ क्षेत्र के नयागांव प्रतापपुरा के टाटू का बास में एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक अचानक संतुलन बिगड़ने से चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया।

बाइक सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजन व अन्य ग्रामीण पहुंचे। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें:
अलवर में उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जिले भर में कार्यक्रम आयोजित