
राजगढ़ कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर रविवार की मध्य रात्रि को एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कबाड़ का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि समय पर अग्निशमन वाहन के पहुंचने से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे आसपास की दुकानें सुरक्षित रहीं और एक बड़ा हादसा टल गया।
अग्निशमन कर्मी रतीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात को राजगढ़ पुलिस थाने से सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास एक कबाड़ी की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक टीम पहुंची, आग विकराल रूप ले चुकी थी। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, राजगढ़ पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
28 Jul 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
