
प्रदेश में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सभी आगारों में चालकों का टोटा बना हुआ है, जिसे दूर करने के लिए निगम ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही अनुबंध पर चालकों को भर्ती किया जाएगा। अलवर और मत्स्य नगर आगार में भी 51 चालक लगाए जाएंगे। चालकों की पूर्ति के बाद कई नए रूटों पर बसों का संचालन किया जा सकेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मुख्यालय की उप महाप्रबंधक (प्रशासन) निशा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जिसके तहत प्रदेश के 51 आगारों के लिए 1200 अनुबंधित चालकों की भर्ती की जाएगी। निगम द्वारा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्था या भूतपूर्व सैनिकों की सहकारी समिति से एक साल के अनुबंध पर चालकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती की पूरी प्रक्रिया ई-बोली के माध्यम से की जाएगी।
प्रक्रिया के तहत अलवर आगार में 38, मत्स्य नगर में 13 और तिजारा आगार में 3 चालकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा अजमेर डिपो में 30, अजयमेरू में 43, ब्यावर में 31, भीलवाड़ा में 50, डीडवाना में 24, नागौर में 0, भरतपुर में 18, लोहागढ़ में 8, धौलपुर में 24, हिंडौन में 18, करौली में 18, अनूपगढ़ में 20, बीकानेर में 22, गंगानगर में 15, हनुमानगढ़ में 22, सरदार शहर में 32, जयपुर में 0, वैशालीनगर में 30, विद्याधरनगर में 0, दौसा में 7, शाहपुरा में 19, कोटपूतली में 10, आबूरोड में 41, सिरोही में 26, बाड़मेर में 0, फालना में 21, जालौर में 12, फलौदी में 28, जैसलमेर में 4, जोधपुर में 18, पाली में 15, कोटा में 54, बूंदी में 36, झालावाड़ में 11, बारां में 32, टोंक में 37, सवाईमाधोपुर में 18, सीकर में 16, श्रीमाधोपुर में 13, झुंझुनूं में 20, चूरू में 15, खेतड़ी में 0, उदयपुर में 21, बांसवाड़ा में 25, चित्तौड़गढ़ में 14, डूंगरपुर में 37, राजसमंद में 19 और प्रतापगढ़ में 22 अनुबंधित चालकों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सरिस्का सीटीएच का नया ड्राफ्ट 30 अप्रैल तक करना होगा तैयार
Published on:
10 Feb 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
