
प्रतीकात्मक चित्र
नेशनल हाइवे 248ए शाहपुरा. अलवर सडक पर 25.66 किमी लम्बाई के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 154.89 करोड की स्वीकृति जारी की गई है। इससे सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़कर 10 मीटर से ज़्यादा हो जाएगी।
प्रदेश के दो नेशनल हाईवे करीब 238 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किए जाएंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति जारी कर दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 79 (नया 448) के लिए 3.95 किमी लंबाई के फोर लेन पेब्ड शोल्डर कार्य के लिए 82.72 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।
यह सडक अजमेर-सीराबाद घाटी से निकलती हैए जो वर्तमान में ब्लैक स्पॉट है। उक्त सडक अजमेर से कोटा को स्टेट हाईवे 26(नसीराबाद.केकडी.देवली) के माध्यम से जोडती है।
नेशनल हाइवे 248ए शाहपुरा. अलवर सडक पर 25.66 किमी लम्बाई के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 154.89 करोड की स्वीकृति जारी की गई है।
यह भी पढ़े
लकड़ी का घर बनाने पर सरकार देगी 87 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम
Published on:
28 Feb 2024 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
