20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET: राजस्थान में गूगल मैप ने दिया बड़ा झटका, 6 परीक्षार्थी रास्ते से भटके, नहीं दे पाए परीक्षा

REET Exam: छात्रा संध्या ने बताया कि गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया। चार साल से मेहनत कर रहे हैं। एक मिनट देर से पहुंचने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Feb 27, 2025

REET Exam 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के अलवर में गुरुवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की पहली पारी की परीक्षाएं हुई, लेकिन गूगल मैप ने करीब छह अभ्यर्थियों को भटका दिया, जिससे वह परीक्षा से वंचित हो गए। कुछ परीक्षार्थियों का केंद्र अलवर का गौरी देवी महाविद्यालय आया।

गूगल मैप के जरिए कुछ परीक्षार्थी अलवर पहुंचे और उन्हें कॉलेज का दूसरा दरवाजा दिखाया जा रहा था। उस दरवाजे से प्रवेश नहीं था। हरियाणा के अमित ने बताया कि वह अलवर के जीडी कॉलेज 15 मिनट पहले ही पहुंच गए, लेकिन गूगल मैप से कॉलेज का जो रास्ता दिखाया जा रहा था, वह गेट बंद था, जबकि कॉलेज का गेट दूसरा था। उन्होंने बताया कि जब तक हम केंद्र के प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो गेट पर एंट्री नहीं दी गई। मात्र 30 सेकंड देर से पहुंचने के करना उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

अध्यापक बनने का सपना टूटा

इसी तरह छात्रा संध्या ने बताया कि गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया। चार साल से मेहनत कर रहे हैं। एक मिनट देर से पहुंचने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। गूगल मैप ने कई परीक्षार्थियों का अध्यापक बनने का सपना तोड़ दिया। कई जगह रोड जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। नोडल प्रभारी बीना महावर ने बताया कि रीट परीक्षा 27 फरवरी को प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई थी। सभी को बायोमेट्रिक तरीके से पहचान कर प्रवेश दिया गया।

यह वीडियो भी देखें

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

उन्होंने बताया कि परीक्षा को निर्विघ्न और पारदर्शिता से संचालन के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर 6 पुलिस कर्मियों का जब्ता रहेगा और तीन स्तरीय की फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है। तीन परीक्षा केंद्रों पर एक शिक्षक विभाग का प्रिंसिपल रैंक अधिकारी रहेंगे। 5 परीक्षा केंद्रों पर जोनल फ्लाइंग बनाई गई है, जिसमें तहसीलदार थाना प्रभारी रैंक के अधिकारी रहेंगे और दस परीक्षा केंद्रों पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी फ्लाइंग स्क्वायड में रहेंगे।

यह भी पढ़ें- REET की पहली पारी का एग्जाम खत्म, कठिन या सरल था पेपर? जानें क्या बोले परीक्षार्थी