scriptचुनावों के चलते चौपट हो रही है छात्रों की पढ़ाई, विरोध में उतरे छात्र… | Students are protesting due to elections their studies are suffering | Patrika News

चुनावों के चलते चौपट हो रही है छात्रों की पढ़ाई, विरोध में उतरे छात्र…

locationअलवरPublished: Nov 20, 2018 02:35:01 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

चुनावों के चलते चौपट हो रही है छात्रों की पढ़ाई, विरोध में उतरे छात्र…

अलवर. विधानसभा चुनाव के कारण कई राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई ही नहीं हो रही है जिसके विरोध में छात्र उतर आए हैं। राजर्षि महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने एक माह से यहां पढ़ाई नहीं होने के विरोध मेें कॉलेज का गेट बंद कर दिया ओर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन छात्र नेता चेतन जैमन के नेतृत्व में किया गया। जैमन का कहना है कि एक माह से कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो रही है। यहां का अधिकतर स्टाफ चुनाव ड्यूटी में व्यस्त है। आगामी 15 दिसम्बर से परीक्षाएं होनी है जबकि कॉलेज में पढ़ाई नहीं हो रही है। पढ़ाई नहीं होने के कारण विद्यार्थी परीक्षा कैसे दे पाएंगे, इसको लेकर वे असमंजस में है। इसकी शिकायत कई बार प्रिंसपील को की गई लेकिन अतिरिक्त कक्षाओ की व्यवस्था तक नहीं की गई है। अलवर के कला महाविद्यालय को भी चुनावों के लिए अधिग्रहित किया गया है, जिसमें कई माह से पढ़ाई नही हो रही है, इससे विद्यार्थी रोष में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो