अलवर के टहला में स्थित पारासर धाम झरने में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संदीप कुमार जाट पुत्र मदन लाल जाट बानसूर के रामपुरा गांव का बताया जा रहा है। टहला पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे मे शव क़ो झरने से बाहर निकला है। ग्रामीणों बताया कि झरने के तारबंदी होने व पुलिस प्रशासन के द्वारा झरने के पास जाना व नहाने की मनाही के चेतावनी बोर्ड के बावजूद भी घूमने आने वाले नहीं मानते। पुलिस के बार बार गस्त करने व मना करने के बावजूद भी कई लोग चुपके से नहाने चले जाते है।