
सांकेतिक तस्वीर
अलवर। जिले के थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर सेंटर पर पढ़ने जाने वाली नाबालिग छात्रा के अश्लील फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देने और पैसे मांगने का मामला दर्ज करवाया गया है।
पीड़िता नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी राजीव गांधी कंप्यूटर संस्था में कंप्यूटर सीखने जाती है। वहां कंप्यूटर संस्था में पढ़ाने वाले अध्यापक ने उसकी बेटी को अपने झांसे में लेकर बहला-फुसलाकर एवं डरा धमकाकर कुछ अश्लील फोटो खींच लिए, वह उसकी बेटी को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और छेडख़ानी शुरू कर दी।
उसकी लडक़ी से पैसे की डिमांड शुरू कर दी तथा पूर्व में मेरी लडक़ी की फोटो वायरल की धमकी देकर 30 हजार रुपए लिए और कहा कि अगर किसी को बताया तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर गलत हरकत करता और उस से 50 हजार रुपए की मांग और बोला पैसे दे वरना तेरी फोटो वायरल कर दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संबंधित थानाधिकारी ने बताया कि मामले में अनुसंधान चल रहा है।
Updated on:
25 Nov 2022 05:15 pm
Published on:
25 Nov 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
