अलवर शहर में भवानी तोप सर्किल पर एक टेंपो का एक्सेल फेल होने से टेंपो डिवाइडर से जा टकराया। इस दुर्घटना में ड्राइवर को हल्की चोट लगी है। यह टेंपो सिलिसेड से अहीर खानपुर जा रहा था। जानकारी के अनुसार टेंपो दो भैंसों को लेकर जा रहा था। इस दुर्घटना में भैंसों को भी हल्की चोट लगी है। इसके बाद दोनों भैंसों को दूसरे टेंपो में लोड करके रवाना किया गया। गनीमत रही की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।