23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक ने आयुक्त से दो दिन में मांगे दस्तावेज

अलवर नगर निगम का जेसीबी घोटाला राज्य सरकार तक पहुंच गया है। स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक विनोद पुरोहित ने नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए हैं कि 26 जून तक सभी संबंधित दस्तावेज भिजवाएं। यह मामला राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर नगर निगम की ओर से खरीदी गई दो जेसीबी

अलवर नगर निगम का जेसीबी घोटाला राज्य सरकार तक पहुंच गया है। स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक विनोद पुरोहित ने नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए हैं कि 26 जून तक सभी संबंधित दस्तावेज भिजवाएं। यह मामला राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।

नगर निगम ने अप्रेल में दो जेसीबी एक नामचीन कंपनी से खरीदी थीं। इनकी कीमत 70 लाख से ज्यादा है। इसका भुगतान होने ही वाला था कि पत्रिका ने गाजियाबाद नगर निगम की ओर से उसी कंपनी की खरीदी गई सस्ती जेसीबी का खुलासा कर दिया। गाजियाबाद में एक जेसीबी 28 लाख की खरीदी गई। अलवर नगर निगम ने 35 लाख में खरीदी। जैसे ही मामला सार्वजनिक हुआ तो नगर निगम के निवर्तमान पार्षद अजय पूनिया आदि ने सरकार को पत्र लिखा और वहां से दस्तावेज दो दिन में तलब कर लिए गए।

परिवहन विभाग के पास संसाधन नहीं, कैसे हो जांच

नगर निगम ने परिवहन विभाग को जेसीबी की तकनीकी जांच के लिए लिखा था, लेकिन परिवहन निरीक्षक ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि मशीन की तकनीकी दक्षता की जांच के लिए कार्यालय में उपकरण नहीं हैं। ऐसे में इसकी सही जांच किया जाना संभव नहीं हो सकेगा।

नहीं बनाई मैकेनिकल इंजीनियरों की टीम

इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए कलेक्टर ने निगम अफसरों को कह दिया है, लेकिन अभी तक एक्सपर्ट मैकेनिकल इंजीनियरों से जांच के लिए टीम नहीं बनाई गई है। कुछ निवर्तमान पार्षदों का आरोप है कि इस मामले को दबाने में पूरा महकमा जुट गया है। नगर निगम का लेखा विभाग भी सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़ें:
अलवर नगर निगम में भ्रष्टाचार की बू… जेसीबी का भुगतान रोका, ACB में केस दायर