27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रूट पर बदल गई टोल की दरें, 5 रुपए कम कर दी राहत, जानें अब कितने रुपए देने होंगे

नेशनल हाईवे 48 पर गुड़गांव-कोटपूतली-जयपुर 115 किमी खण्ड के शाहजहापुर टोल प्लाजा पर एक सितंबर से टोल की नई दरे लागू की गई है, जिनमें कार,जीप की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Sep 02, 2024

बहरोड़। नेशनल हाईवे 48 पर गुड़गांव-कोटपूतली-जयपुर 115 किमी खण्ड के शाहजहापुर टोल प्लाजा पर एक सितंबर से टोल की नई दरे लागू की गई है, जिनमें कार,जीप की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। ट्रक और बस सहित भारी वाहनों की दरों में पांच रुपए कम किए गए है।

टोल प्रबंधक जावेद कुरैशी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर बदलाव किया है। जिसमें नई दरें कार, जीप, वैन एक बार 170 और दैनिक पास 255, हल्के मोटर वाहन एक बार 295, दैनिक पास 445, बस या ट्रक एक बार 595, दैनिक पास 890, दो एक्सल, अर्थमूविंग एक बार 955 दैनिक पास 1430 रुपए तय किए गए है।

उल्लेखनीय है कि टोल प्लाजा की दरों में कमी का कारण वाहन चालक हाईवे पर क्षतिग्रस्त हालात बढ़ते जाम को मान रहे है।

यह भी पढ़ें : आपके काम की है ये खबर, टोलकर्मियों की बदसलूकी से खफा हैं तो ये टोल फ्री नंबर है उपयोगी