
Alwar Road Accident : राजस्थान के अलवर जिले में शनिवार देर रात हुए भीषण हादसे में एक चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसा नौगावां में अलवर-दिल्ली राजमार्ग पर मण्डापुर पुलिया पर हुआ। जहां एक ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक गाड़ी में फंस गया, जिसे गम्भीर अवस्था में पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शनिवार देर शाम एक ट्रेलर नूंह से गेहूं भरकर आ रहा था कि बीजवा के समीप मण्डापुर पुलिया पर एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। सूचना पर नौगांवा और रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को जेसीबी और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद गम्भीर अवस्था में बाहर निकाल एम्बुलेन्स से अलवर रैफर कर दिया। दुर्घटना के बाद अलवर-दिल्ली राजमार्ग पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सैकडों वाहन जाम में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटा कर यातायात सुचारु कराया।
Updated on:
19 May 2024 03:07 pm
Published on:
19 May 2024 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
