
नौगांवा (अलवर)। थाना क्षेत्र के गांव नाखनौल में शुक्रवार दोपहर को भाइयों की आपसी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। जिसमें गोली लगने से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे पक्ष में भतीजा गम्भीर घायल हो गया।
थाना पुलिस ने बताया कि गांव नाखनौल निवासी सरपू और उसके भाई अहमद के परिवार में पुरानी रंजिश को लेकर झगडा हो गया। जिसमें नौबत फायरिंग तक आ पहुंची और दोनों पक्षों में हुई फायरिंग में सरपू पुत्र घुटमल की मौत हो गई, वहीं दूसरे पक्ष के इलियाद पुत्र अहमद गम्भीर घायल हो गया। घटना के बाद गांव में बडी संख्या में लोग इकटठा हो गए और हालात तनावपूर्ण हो गए। घटना की सूचना पर नौगांवा सहित आसपास थाना क्षेत्र का जाप्ता, सीओ हेमेन्द्र शर्मा सहित सीआरपीएफ का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंच गया।
सीओ हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि शाम तक मामले में किसी भी पक्ष से कोई रिपोर्ट नहीं आई। मृतक के शव को नौगांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायल इलियाद को भी उपचार के लिए नौगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से उसकी बिगडती हालत को देखकर अलवर रैफर कर दिया।
3 दिन में फायरिंग की दूसरी घटना
रामगढ में तीन दिन में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। गत बुधवार को ही दो पक्षों में इस तरह की फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें गोली लगने से एक पक्ष के एक जने की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल हो गए थे, वहीं 2 दिन बाद शुक्रवार को नौगांवा थाना क्षेत्र में यह फायरिंग की दूसरी घटना घटित हुई है।
Published on:
24 Nov 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
