सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर सरिस्का के नेतृत्व में एक टीम ने भर्तृहरि के पास एक बोलेरो में यात्रा कर रहे 7 लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर पकड़ा। जांच के दौरान उनसे लगभग 30 किलोग्राम गुग्गुल गम जब्त किया। इन लोगों के संदिग्ध होने की जानकारी थानागाजी में थैंक्यू बोर्ड बैरियर पर तैनात कर्मचारियों से प्राप्त सूचना पर आधारित थी।
डीएफओ अभिमन्यु साहरण ने बताया कि सूचना मिलने के बाद हमारे कर्मचारियों ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया और कुशलगढ़ तिराहे के पास उन्हें पकड़ा। पकड़े गए 7 सदस्यों ने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों से गुग्गुल गम एकत्र करने की बात कबूल की। इनमें से कुछ ने थानागाजी क्षेत्र और कुछ ने कुशलगढ़ से थानागाजी जाने वाले रास्ते के समीप से गुग्गुल गम इकट्ठा किया था। इस पर मुजरिमों से 51 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया और भविष्य में ऐसा काम नहीं करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खानें बंद, उद्योग शिफ्ट, MIA में जमीन के दाम धड़ाम