राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के हल्दीना कैंपस में छात्रों ने कुलपति (वीसी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने परीक्षा प्रणाली में घोटालों की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि पेपर सेट करने से लेकर नतीजे घोषित करने तक की प्रक्रिया में अनियमितताएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा की गोपनीयता भंग हो रही है, जिससे निष्पक्षता प्रभावित हो रही है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पारदर्शिता लाने, परीक्षाओं को निष्पक्ष तरीके से आयोजित कराने, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई करने और छात्रसंघ के चुनाव सहित अन्य मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
यह भी पढ़ें:
REET Exam: रीट का एग्जाम खत्म होते ही सड़कें जाम, देखें वीडियो