पिनान के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। छात्राओं ने इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य मंचन प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने शिक्षा के महत्व को अनमोल रत्न के रूप में प्रदर्शित किया और बुजुर्गों के सम्मान की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य और संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि संतोष कुमार गुप्ता ने विद्यालय के प्रबंधन की सराहना की और विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें:
सिलीसेढ़ झील में धूप सेकते मगरमच्छ बने आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो