31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जिला स्तरीय भामाशाह व प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन, 70 भामाशाहों व 26 प्रेरकों को किया सम्मानित

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाहों और प्रेरकों के सम्मान में शनिवार को स्कीम नंबर 8 स्थित श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाहों और प्रेरकों के सम्मान में शनिवार को स्कीम नंबर 8 स्थित श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के वन राज्यमंत्री संजय शर्मा रहे। उनके साथ प्रारंभिक शिक्षा विभाग के डीईओ एवं नोडल अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी व गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पुराने अलवर जिले के 16 ब्लॉकों से चयनित 70 भामाशाहों और 26 प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इन भामाशाहों ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के निर्माण, संसाधनों की उपलब्धता और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है, जबकि प्रेरकों ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता और नवाचारों के जरिए अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जनसहयोग एक सशक्त माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने भामाशाहों और प्रेरकों के योगदान की सराहना करते हुए अन्य लोगों से भी प्रेरणा लेने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।