अलवर बहरोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर डंपर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डंपर का केबिन पिचक गया और ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और करीब 30 मिनट तक केबिन में फंसा रहा। क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे चल रहा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत यातायात को सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया और क्रेन की मदद से राहत कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, स्कूली बच्चों ने किया पूर्व अभ्यास